Edited By Vatika,Updated: 15 Aug, 2024 09:08 AM
जालंधर के लोगों के लिए जरूरी खबर है।
जालंधर: जालंधर के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, कमिश्नरेट पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक रूट प्लान जारी किया है। 15 अगस्त को सुबह 7 से दोपहर दो बजे तक गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम की तरफ हर प्रकार के वाहनों के आने जाने को रोक लगाई गई।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा डायवर्ट किए चौराहों में से समरा चौक, गीता मंदिर चौक, मसंद चौक, रैड क्रॉस भवन मोड़, टी प्वाइंट खालसा स्कूल और प्रताप पुरा मोड़ शामिल हैं। इसके अलावा प्रतिबंधित प्रवेश वाले रूट्स में समरा चौक, चुनमुन चौक, मिल्क बार चौक, रैडक्रॉस भवन मोड़, गीता मंदिर चौक, चुनमुन चौक, टी प्वाइंट ए. पी. जे. कॉलेज, मसंद चौक, मिल्क बार चौक, गुरु नानक मिशन चौक शामिल हैं।