Edited By Kamini,Updated: 15 Feb, 2025 04:03 PM

शहर में नशे के कारोबार से जुड़े शरारती तत्वों और कारोबारियों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी इस बुरे कारोबार में संलिप्त है तो उसे गिरफ्तार किया जाए।
दीनानगर (हरजिंदर गोराया): पंजाब सरकार के निर्देशों के तहत एसएसपी गुरदासपुर हरीश कुमार दायमा के दिशा निर्देशों के तहत पुलिस ने सरहदी क्षेत्र से संबंधित दीनानगर थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके में रात्रि गश्त तेज कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नवनियुक्त थाना प्रमुख दीनानगर अमृतपाल सिंह ने बताया कि दीनानगर शहर में पुलिस पार्टी की रात्रि गश्त तेज कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि इस गश्त के दौरान 2 पीसीआर मोटरसाइकिल और एक स्कूटर पूरी रात हर इलाके में गश्त करेगी। इस गश्त को तेज करने का मुख्य उद्देश्य लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है, जिससे शहर में चोरी की घटनाओं पर भी काफी हद तक अंकुश लगेगा और कोई भी शरारती तत्व किसी भी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दे पाएगा।

थाना प्रमुख ने आगे कहा कि अपना पदभार संभालने के बाद शहर में नशे के कारोबार से जुड़े शरारती तत्वों और कारोबारियों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी इस बुरे कारोबार में संलिप्त है तो उसे गिरफ्तार किया जाए। अगर उन्होंने यह धंधा बंद नहीं किया तो पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि अगर क्षेत्र में कोई भी नशे के कारोबार में संलिप्त है तो पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here