Edited By Vatika,Updated: 09 May, 2022 03:46 PM

पटियाला हिंसा मामले के मुख्यारोपी व शिवसेना नेता हरीश सिंगला को आज पटियाला कोर्ट में पेश किया
पटियाला(कंवलजीत): पटियाला हिंसा मामले के मुख्यारोपी व शिवसेना नेता हरीश सिंगला को आज पटियाला कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सिंगला को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले सिंगला का मैडीकल हुआ था।
बता दें कि पटियाला में हुई हिंसा को हरीश सिंगला को जिम्मेदार ठहराया गया है। पटियाला में खालिस्तान विरोधी मार्च की अगुवाई हरीश सिंगला ने की थी जिस कारण दो गुटों ने भयानक हिंसा का रूप धारण कर लिया था।