बंगलादेश बनने से बौखलाए पाक ने फैलाया आतंकवाद: तिवारी

Edited By swetha,Updated: 11 Nov, 2019 09:03 AM

pak spreads terrorism by becoming bangladesh tiwari

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि देश की एकता व अखंडता की रक्षा हेतु एवं आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में हजारों लोगों ने अपनी शहादतेंदीं परंतु हम श्री विजय चोपड़ा व उनके परिवार के बहुत ही ऋणी रहेंगे

जालंधरः पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि देश की एकता व अखंडता की रक्षा हेतु एवं आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में हजारों लोगों ने अपनी शहादतेंदीं परंतु हम श्री विजय चोपड़ा व उनके परिवार के बहुत ही ऋणी रहेंगे जिन्होंने शहीद परिवारों की देखभाल की बड़ी जिम्मेदारी ली। शहीद परिवार का दुख वही समझ सकते हैं जिन्होंने इसका संताप खुद झेला हो। सांसद तिवारी ने कहा कि कोई भी मुहिम शुरू करना आसान है परंतु उस मुहिम को निरंतर जारी रखना बेहद मुश्किल काम है।  

उन्होंने कहा कि पंजाब में आतंकवाद की नौबत क्यों आई,  इसकी कहानी 1971 में शुरू हुई जब भारत ने पाकिस्तान को 2 हिस्सों में बांट कर बंगलादेश नामक नया मुल्क बनाया। बाकी बचे पाकिस्तान के हुक्मरानों ने 2 फैसले किए, पहला फैसला 20 जनवरी, 1972 को मुल्तान में किया कि चाहे हमें घास क्यों न खानी पड़े परंतु हम परमाणु हथियार जरूर बनाएंगे। दूसरा फैसला पाक की आई.एस.आई. ने किया कि हम भारत के टुकड़े करेंगे। इसका पहला संताप पंजाब को भोगना पड़ा जब 1981 में लाला जगत नारायण की शहादत के बाद ऐसा बुरा दौर शुरू हुआ जो कि 1995 तक चला। ये वही दिन थे जब अफगानिस्तान से रूस की फौज को बाहर निकालने के लिए अमरीका ने हथियार देने शुरू किए। अब पूरे दक्षिण एशिया को एकजुट करने का मौका है जिससे यहां आपसी प्यार, भाईचारा व सौहार्द बढ़े। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!