Edited By Tania pathak,Updated: 25 Jan, 2021 05:41 PM

परिवारक सदस्यों ने बताया कि रघबीर सिंह (45) पिछले करीब 25 साल से रोज़ी-रोटी कमाने के लिए विदेश गया था।
बेगोवाल (बब्बला): नगर पंचायत बेगोवाल के प्रधान राजिंदर सिंह लाडी के अमरीका में रह रहे बड़े भाई रघबीर सिंघ पुत्र दलीप सिंह निवासी बेगोवाल की सड़क हादसे दौरान मौत हो गई। परिवारक सदस्यों ने बताया कि रघबीर सिंह (45) पिछले करीब 25 साल से रोज़ी-रोटी कमाने के लिए विदेश गया था।
जो न्यूजर्सी शहर में अपनी पत्नी, एक बेटी और एक बेटे के साथ रह रहा था। रघबीर सिंह की पत्नी ने उनको फोन किया कि काम से घर वापस आते समय रघबीर सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस की तरफ से मामलो की जांच की जा रही है।