Edited By Vatika,Updated: 11 Apr, 2023 01:15 PM

पपलप्रीत सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है।
अमृतसर: भगोड़े अमृतपाल के खासमखास पपलप्रीत सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है। पपलप्रीत सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत सोमवार को अमृतसर जिले के कत्थूनंगल से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद पंजाब पुलिस उसे डिब्रूगढ़ ले गई।
इसी बीच डिब्रूगढ़ ले जाते समय अमृतसर एयरपोर्ट पर पपलप्रीत ने मीडिया के सामने बयान दिया," वह चढ़दी कला में है... उसकी गिरफ्तारी कल (सोमवार) ही पुलिस ने की है" ।
पपलप्रीत सिंह संभालता था अमृतपाल सिंह का सोशल मीडिया नैटवर्क
अमृतपाल सिंह का सोशल मीडिया नैटवर्क पपलप्रीत सिंह ही संभालता रहा है। 18 मार्च की पुलिस कार्रवाई के बाद से लगातार अमृतपाल सिंह के साथ रहे पपलप्रीत सिंह ने ही समर्थन जुटाने व दबाव बनाने की रणनीति के तहत अमृतपाल सिंह को वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की सलाह दी थी। पता चला है कि पपलप्रीत सिंह द्वारा इस्तेमाल किए गए एक फोन के आई.पी. की ट्रैकिंग के जरिए पुलिस को उसके बारे में जानकारी हासिल हुई और उसे दबोच लिया गया।