Edited By Urmila,Updated: 22 Dec, 2022 11:13 AM

पंजाब पावर कार्पोरेशन द्वारा आज जारी किए गए पत्र नंबर 28158/28668 में कहा गया।
जालंधर (धवन): पंजाब पावर कार्पोरेशन ने अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर दफ्तर उपस्थित होने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पिछले दिनों पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने पटियाला में इस मामले को लेकर चेयरमैन बलदेव सिंह सरां, पावर सचिव तेजवीर सिंह व अन्य डायरेक्टरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी।
पंजाब पावर कार्पोरेशन द्वारा आज जारी किए गए पत्र नंबर 28158/28668 में कहा गया कि बिजली मंत्री हरभजन सिंह के निर्देशों को देखते हुए अब पावर कार्पोरेशन के दफ्तरों में अगर अधिकारी व कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचेंगे तो उनके खिलाफ कार्पोरेशन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। पत्र में लिखा गया है कि प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को सुबह 9 बजे हर हाल में अपनी सीट पर उपस्थित होना पड़ेगा तथा अपने संबंधित दफ्तरी कामकाज सुबह 9 से लेकर शाम 5 बजे तक सम्पन्न करने होंगे।जिन दफ्तरों में शिफ्ट ड्यूटियों में काम चलता है उन दफ्तरों में शिफ्ट शुरू होने से पहले हाजिरी लगवाना यकीनी बनाया जाए। सुबह 9.30 बजे से लेट आने पर कर्मचारियों की आधे दिन की छुट्टी लगाई जाएगी, यानी उसके आधे दिन के पैसे कटेंगे।
विभाग अधीन अलग-अलग शाखाओं का अगर एक ही अधिकारी है तथा उसके अधीन हाजिरी रजिस्टर एक ही होना चाहिए। हाजिरी रजिस्टर के आखिरी कॉलम में यह लिखा जाए कि कर्मचारी द्वारा महीने में कितनी छुट्टियां ली गई हैं तथा कितनी छुट्टियां बकाया हैं। दोपहर के खाने के समय डेढ़ से 2 बजे तक का समय तय किया गया है। उसके बाद अधिकारियों व कर्मचारियों को तुरन्त अपने कार्यालय में उपस्थित होना पड़ेगा। हाजिरी रजिस्टर के साथ-साथ एक बाहरी यात्रा रजिस्टर भी लगाया जाएगा जिसमें यह लिखा जाएगा कि अगर किसी अधिकारी व कर्मचारी को फील्ड में जाना पड़ता है तो उसके बारे में रजिस्टर में एंट्री होनी चाहिए। अधिकारियों को कार्यालयों की अचानक चैकिंग करने के लिए कहा गया है तथा इसे भी हाजिरी रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। पावर कार्पोरेशन द्वारा जारी नोटीफिकेशन सभी पावर कार्पोरेशन के कार्यालयों में भेज दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here