Edited By Urmila,Updated: 21 Jun, 2025 11:35 AM

पंजाब सरकार की ओर से पंजाब में मानसून से पहले सभी जरूरी तैयारियों की एक बार फिर समीक्षा करने के आदेश जारी किए गए हैं।
चंडीगढ़ (विनय): पंजाब सरकार की ओर से पंजाब में मानसून से पहले सभी जरूरी तैयारियों की एक बार फिर समीक्षा करने के आदेश जारी किए गए हैं। जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने खुद इस संबंध में जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में जरूरी तैयारियां पूरी होने के बाद एक बार फिर अंतिम तैयारियों की समीक्षा करने को कहा है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही 25 जून को पंजाब में मानसून के पहुंचने की संभावना जताई है, लेकिन पंजाब के विभिन्न इलाकों में प्री-मानसून ने पहले ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।
विभागीय अधिकारियों से जुटाई गई जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने पिछले साल के मुकाबले पंजाब में ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है। यही वजह है कि पंजाब सरकार इस साल बाढ़ से प्रभावित इलाकों में विशेष प्रबंधों पर ज्यादा ध्यान दे रही है। पंजाब सरकार के आदेश पर सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों ने तैयारियों की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकें करनी शुरू कर दी हैं। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि बाढ़ नियंत्रण उपायों को मजबूत किया जाए, जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए और आवश्यक उपकरण और कर्मियों को तैयार रखा जाए।
सरकार ने आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा
किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने आपदा प्रबंधन टीमों को भी अलर्ट पर रखा है ताकि जरूरत पड़ने पर समय रहते स्थिति को संभाला जा सके और जरूरतमंदों की मदद की जा सके। आपदा प्रबंधन अधिकारी काका सिंह का कहना है कि लोगों को उन इलाकों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए जहां पानी भर रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here