Edited By Urmila,Updated: 05 Jul, 2025 03:44 PM

बदमाश द्वारा सी.बी.आई. अधिकारी बन कर एक महिला से 1.27 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।
श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): बदमाश द्वारा सी.बी.आई. अधिकारी बन कर एक महिला से 1.27 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है ।
बावा कालोनी मुक्तसर निवासी कुसुम दूमड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की 22 जून को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। काल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनके नाम पर मुंबई में मोबाइल नंबर 98564-08360 चल रहा है, जिससे कई लोगों को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे जा रहे हैं । इसी कारण उनके खिलाफ मुंबई में 27 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं । इसके बाद काल करने वाले ने एक और व्यक्ति को काल में जोड़ा, जिसने अपना नाम विक्रम कुमार देशमाने बताया।
उसने खुद को एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हुए कहा कि पीड़िता का खाता कैनरा बैंक मुंबई में है, जिसमें 6.8 करोड़ रुपए की मनी लान्ड्रिंग की ट्रांजैक्शन हुई है और अब ये केस सी.बी.आई. के पास है। ये मामला बहुत गंभीर है। इसके बाद उसे व्हाट्सएप वीडियो काल पर जोड़ा, जिसमें अन्य व्यक्ति समाधान पवार ने खुद को सी.बी.आई. का डायरैक्टर बताया। उसने कहा कि पीड़िता ने इस बारे में किसी रिश्तेदार या दोस्त से बात की तो उनके पूरे परिवार को केस में शामिल कर दिया जाएगा।
आरोपियों ने उसे डरा-धमकाकर उसके बैंक खातों और प्रापर्टी की जानकारी लिखवाई और सभी बैंक खाते फ्रीज किए जाने का संकेत दिया और कहा की नरेश गोयल नामक व्यक्ति के मनी लान्ड्रिंग केस में भी उसकी भूमिका पाई गई है और उसे जमानत के लिए अपनी पूरी संपत्ति और पैसा गिरवी रखना पड़ेगा। इसके बाद ठगों ने महिला से कहा की वह अपने सभी रुपए आर.टी.जी.एस. के जरिए बताए गए बैंक खातों में ट्रांसफर करें। डर और भ्रम के माहौल में फंसी उसने 23 से 27 जून के बीच अपने अलग-अलग खातों से कुल 1 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपए ठगों के बताए खातों में भेज दिए। जब उसे ठगी का अहसास हुआ तो उसने शिकायत दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here