पंजाब में अब घर बैठे मिलेगी शराब

Edited By swetha,Updated: 01 Feb, 2020 08:19 AM

now you will get alcohol from home in punjab

6250 करोड़ रुपए कमाई का लक्ष्य

चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब में अब घर बैठे ही शराब मिलेगी। राज्य सरकार ने ऑनलाइन शराब की बिक्री का खाका तैयार कर लिया है। शुक्रवार को जारी पंजाब एक्साइज पॉलिसी में योजना का विवरण दिया गया है।  प्रयोग के तौर पर सरकार मोहाली शहर में ऑनलाइन होम डिलीवरी का आगाज कर सकती है। 
मैरिज पैलेसों के आंगन में शराब के अनधिकृत उपभोग पर जुर्माना : नई नीति के अंतर्गत मैरिज पैलेसों के आंगन में शराब के अनधिकृत उपभोग पर जुर्माना भरना होगा। पहले जुर्म पर 25000, दूसरे पर 50000 और तीसरे पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।  

6250 करोड़ रुपए कमाई का लक्ष्य 
पंजाब सरकार ने इस बार एक्साइज पॉलिसी के जरिए 6250 करोड़ रुपए कमाई का लक्ष्य रखा है। पिछले साल के मुकाबले यह आमदन 574 करोड़ रुपए अधिक है। 2019-20 में सरकार ने एक्साइज पॉलिसी के जरिए 5676 करोड़ रुपए कमाई का लक्ष्य रखा था। 

756 ग्रुप, 5835 ठेके 
पॉलिसी में पिछले साल की तरह इस वर्ष भी पूरे पंजाब में 756 ग्रुप होंगे। वहीं, ठेकों की संख्या भी पिछले साल की तरह 5835 रहेगी। इस बार रिटेल ठेकों से 4850 करोड़ रुपए मिनिमम गारंटी रैवेन्यू इक_ा होने की उम्मीद है जोकि 2019-20 में 4529.40 करोड़ रुपए था। यह करीब 8 फीसदी ज्यादा होगा। 

महंगी होगी शराब-बीयर 
पॉलिसी में राज्य सरकार ने प्रति बोतल एक्साइज ड्यूटी में बढ़ौतरी की है। इसके तहत कंट्री लीकर पर 5 रुपए, इंडियन मेड फॉरेन लीकर पर 4 रुपए और बीयर पर 2 रुपए प्रति बोतल की वृद्धि की है। होलसेल में देसी शराब पर कोई वृद्धि नहीं की गई है लेकिन अंग्रेजी शराब पर 5 फीसदी और स्ट्रांग बीयर पर प्रति बैरल 62 से बढ़ाकर 68 रुपए एक्साइज ड्यूटी वसूली जाएगी। इसी कड़ी में बॉटङ्क्षलग फीस में भी वृद्धि की गई है। पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी अतिरिक्त धनराशि देकर ठेकदारों को अपना ठेका कायम रखने का प्रावधान भी किया गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!