Edited By Kamini,Updated: 24 Jun, 2024 04:19 PM

पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
पंजाब डेस्क : पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में नीरू बाजवा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह श्री दरबार साहिब में माथा टेकते नजर आ रही हैं।
दरअसल, हाल ही में नीरू ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह श्री दरबार साहिब में माथा टेकते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही नीरू बाजवा ने कैप्शन में लिखा है, ''सतनाम वाहेगुरु जी'' ये एहसास भी बड़ा सुकून देने वाला है, कोई न जाने, मेरा वाहेगुरु सब जानता है। न कोई मूर्ख है और न ही कोई बुद्धिमान, संसार में जो कुछ भी हो रहा है, सब आपके आदेश से चल रहा है।

अगर हम 'जट्ट एंड जूलियट' फ्रेंचाइजी की बात करें तो इसकी आखिरी फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 2' साल 2013 में रिलीज हुई थी, यानी 11 साल बाद इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट 'जट्ट एंड जूलियट 3' रिलीज होने जा रहा है। लेकिन कहते हैं न कि देर आए दुरुस्त आए और 'जट्ट एंड जूलियट 3' के साथ भी यही हुआ।

आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर बेहतरीन है, जिसे आज के माहौल की तकनीक और टीम के साथ बनाया गया है, जो दर्शकों को बेहतरीन क्वालिटी देने की गारंटी दे रही है। इसके साथ ही हर फिल्म से अपनी एक्टिंग को दमदार बनाने वाले दिलजीत और नीरू हर सीन को अपने टैलेंट से भर रहे हैं। फिल्म में पुराने किरदारों के साथ-साथ कई नए किरदार भी नजर आने वाले हैं।




अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here