श्री ननकाना साहिब से 25 जुलाई को सजाए जाने वाले नगर कीर्तन की तारीख बदली

Edited By Vaneet,Updated: 17 Jul, 2019 07:46 PM

nankana sahib changed the date kirtan july 25

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने बुद्धवार को सुल्तानपुर लोधी...

सुल्तानपुर लोधी(सोढी): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने बुद्धवार को सुल्तानपुर लोधी में बताया कि श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान से 25 जुलाई को सजाया जाने वाला नगर कीर्तन अब 1 अगस्त को आरंभ होगा। यह तबदीली मौसम के मद्देनजर की गई है। 

अंतरिंग कमेटी के अन्य फैसलों बारे जानकारी देते हुए बताया कि मानसा निवासी गुरसिख नौजवान प्रदीपइन्दर सिंह जो ताइकोवांडे का खिलाड़ी को 50 हजार रुपए हौसला अफजाई के तौर पर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बरगाड़ी में रोष धरने दौरान पुलिस की मारपीट के कारण एक आंख गवा लेने वाले हरभजन सिंह निवासी समाना को 1 लाख रुपए देने का भी फैसला किया गया है। 

उन्होंने बताया कि सच्चखंड श्री हरिमन्दर साहिब अमृतसर में चित्रकारी की सेवा करने वाले स्र्व. चित्रकार जी.एस. सोहन सिंह की तस्वीर केंद्रीय सिख अजायब घर में लगाई जाएगी। इसके इलावा जम्मू-कश्मीर के लखनपुर में स्थित गुरू नानक मिशन में गुरुद्वारा साहिब की खूबसूरत इमारत तैयार करने को भी परवानगी दी गई। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!