4 एकड़ जमीन को बंजर बना चुका है यह बरगद का पेड़, किसान जटाएं काटें तो हो जाती है मौत

Edited By swetha,Updated: 05 Nov, 2019 02:57 PM

myth it is not a forest it is a single tree an ax leads to death

सैंकड़ों साल पुराना है बरगद का पेड़

चंडीगढ़ः पंजाब का जिला फतेहगढ़ साहिब एक पेड़ के कारण सुर्खियों बटोर रहा है। इसे चाहे लोगों का विश्वास कहे या अंधविश्वास पर इस पेड़ के कारण लोगों में डर भी है। हम बात कर रहे हैं, जिला फतेहगढ़ साहिब के चरोटी कलां गांव की। यहां एक ऐसा बरगद है, जिसकी जड़ें जिस खेत में जाती हैं, वहां किसान खेती बंद कर देते हैं।

PunjabKesari

इतना ही नहीं लोगों की मान्यता है कि अगर कोई इस पेड़ की जड़ें काटता है तो उसकी या उसके परिवार के किसी न किसी सदस्य की मौत हो जाती है। यह जगह चंडीगढ़ से करीब 40 किमी दूर है। कई साल से इस मान्यता के चलते खेती पर संकट बना हुआ है। कोई भी इस पेड़ को काटने की हिम्मत नहीं करता। अभी तक यह पेड़ 4 एकड़ में फैलकर किसानों की खेतीबाड़ी बंद करवा चुका है।

PunjabKesari

सैंकड़ों साल पुराना है बरगद का पेड़
गांव वालों के मुताबिक बरगद का यह पेड़ सैकड़ों साल पुराना है जो लगातार बढ़ रहा है। गांव वाले बताते हैं कि पहले तो हमें इस पेड़ की इस तरह की कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन, जब एक किसान के खेत में इस पेड़ के जड़ें पहुंची तो उसने वो काट दीं, कुछ ही दिनों बाद उसकी मौत हो गई। इसे श्रद्धा कहें या अंधविश्वास लेकिन गांव वाले इसे काटने की भूल नहीं करते बल्कि चुपचाप अपनी जमीन छोड़ देते हैं जिस जगह ये पेड़ उगा है।

PunjabKesari

ये है मान्यता
बरगद के पेड़ के समीप शिव का मंदिर है। लोगों का कहना है कि सैकड़ों साल पहले इस जगह पर एक संत आए थे जिन्होंने संतान प्राप्ति के लिए एक किसान को भस्म दी थी। उसकी पत्नी ने से इसे खाने से मना कर दिया। उस किसान ने यह भस्म संत को लौटाना चाही तो उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया। किसान ने भस्म को जमीन पर रख दिया। कहते हैं इसी स्थान पर एक बरगद का पौधा उग आया जो सदियों से विराट रूप धारण करता जा रहा है। ऐसी मान्यता है कि यहां पर सच्चे मन मन्नत करने पर इंसान की हर मुराद पूरी होती है।

PunjabKesari

क्या कहते हैं गांव के लोग
गांव के लोगों का कहना है कि बरगद का यह पेड़ पांच सौ साल से अधिक पुराना है। पेड़ की जड़ें जिस किसी के खेत में जाती है वह खेत को छोड़ देता है। गांव के बुजुर्ग बताते हैं इस पेड़ की कि अनहोनी और मौत के डर से इस पेड़ को कोई नहीं काटता। इसके बढ़ने पर भूमि को छोड़ देना ही गांव के लोगों के हित में है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!