Edited By Kalash,Updated: 30 Nov, 2024 01:21 PM
खन्ना में एक बड़ी वारदात होने का मामला सामने आया है।
खन्ना : खन्ना में एक बड़ी वारदात होने का मामला सामने आया है। दरअसल खन्ना के गांव बीजा में केलों को लेकर हुई लड़ाई ने खूनी रुप ले लिया और मारपीट के दौरान दुकानदार की जान चली गई। मामूली बात पर हुए विवाद में आरोपी ने अपने बेटों को बुला लिया और विवाद बढ़ गया। इस दौरान 50 वर्षीय फल कारोबारी तेजिंदर सिंह बॉबी के सिर पर हमला किया गया। बॉबी पहले से ही दिल का मरीज था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दुकान पर काम करने वाले चंदेश्वर कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात जब मालिक तेजिंदर बॉबी दुकान पर नहीं थे तो गांव का एक व्यक्ति केले मांगने लगा। केले लेने के बाद जब उसने पैसे नहीं दिए तो उसने पैसे मांगे। इस पर आरोपी ने उसकी गर्दन पकड़ ली और चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान चंदशेवर ने अपने मालिक तेजिंदर बॉबी को फोन किया और दूसरी ओर आरोपी ने अपने बेटे और अन्य साथियों को बुला लिया। आरोपी के बेटे ने आते ही मालिक के सिर पर मुक्का मारा और मारपीट भी की। इस दौरान दुकान मालिक जमीन पर गिर गया। जब दुकान मालिक को निजी अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसे भर्ती नहीं किया गया, फिर उसे सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर खन्ना के डी.एस.पी. अमृतपाल सिंह भाटी तुरंत एस.एच.ओ. सदर सुखविंदरपाल सिंह समेत मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई और सी.सी.टी.वी. भी चैक किए गए। इसके बाद सिविल अस्पताल आकर परिजनों से बात की गई। डी.एस.पी. ने बताया कि झगड़ा बगल वालेो दुकानदार से हुआ था जो केले उठा रहा था।
इस दौरान दूसरे पक्ष वाले दुकानदार ने कुछ लोगों को बुला लिया और मारपीट हो गई। वहां लगे कैमरे की फुटेज देखने को पता चला कि तेजिंदर बॉबी लड़ाई के दौरान सड़क पार करता हैं और फिर वहीं जमीन पर गिर जाता हैं। इस घटना में तेजिंदर बॉबी की मौत हो गई। पुलिस द्वारा बनती कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here