Edited By Urmila,Updated: 01 Dec, 2025 01:01 PM

पटियाला पुलिस ने पटियाला शहर और बाहरी इलाकों से कुल 23 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पटियाला (बलजिंदर) : पटियाला पुलिस ने पटियाला शहर और बाहरी इलाकों से कुल 23 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। वरुण शर्मा आईपीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला पटियाला ने प्रेस को बताया कि पटियाला पुलिस असामाजिक तत्वों और मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत कार्रवाई कर रही है।
पलविंदर सिंह चीमा पीपीएस कप्तान पुलिस सिटी पटियाला, सतनाम सिंह पीपीएस उप कप्तान सिटी पटियाला, इंस्पेक्टर शिवराज सिंह ढिल्लों मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन लाहौरी गेट पटियाला के गिरफ्तारी वारंट के आधार पर टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए वीर जी की मड़िया के पीछे से घेराबंदी कर एक मूला फैसन युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लैंडर रंग काला बरामद किया। केस नंबर 149 के तहत बी.एन.एस. थाना लाहोरी गेट पटियाला दर्ज किया गया है।
आरोपी यादविंदर सिंह पुत्र हरनेक सिंह उर्फ नीका निवासी गांव ब्राह्मणवाला थाना रतिया जिला फतेहाबाद, हरियाणा और पी.जी. सतवंत सिंह गांव दौलतपुर जिला पटियाला को हसब जाब्ता एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ के लिए आरोपी हरमन सिंह पुत्र भूपिंदर सिंह निवासी गांव बरनाला थाना सदर मानसा जिला मानसा को नामजद करके उक्त आरोपियों से पटियाला शहर और बाहरी इलाकों से चोरी की गई कुल 23 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं और सेक्शन 341(2) BNS के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। चोरी हुई मोटरसाइकिलों की लिस्ट साथ में है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here