Edited By Kamini,Updated: 06 Jun, 2022 06:34 PM

थाना कोतवाली पुलिस ने छीना झपटी और अन्य मामलों में माडर्न जेल में बंद 6 व्यक्तियों विरुद्ध एन.डी.पी.सी. एक्ट, आर्मज एक्ट..............
कपूरथला (ओबराय): थाना कोतवाली पुलिस ने छीना झपटी और अन्य मामलों में माडर्न जेल में बंद 6 व्यक्तियों विरुद्ध एन.डी.पी.सी. एक्ट, आर्मज एक्ट, प्रिजनर एक्ट के अलावा अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया है। इस सम्बन्धित जानकारी देते डी.एस.पी. स्वरूप चंद डोगरा ने बताया कि उनको मुखबिर खास ने सूचना दी कि सबंधित व्यक्तियों ने कथित तौर पर अपने पास जेल में मोबाइल फोन रखे हैं। इन मोबाइल फोनों के द्वारा वह कथित तौर पर अमीर लोगों को डरा -धमका कर मार देने की धमकी देते हैं और अपने बाहर बैठे साथियों की मदद के साथ लोगों के पास से कथित तौर पर जबरन पैसे वसूल करते हैं।
उन्होंने बताया कि इनके गैंगस्टरों के साथ सम्बन्ध होने के कारण इन विरुद्ध कोई भी मुंह नहीं खोलता। सब-इंस्पेक्टर जसबीर सिंह के बयानों के आधार पर मनबीर सिंह निवासी राजोके, लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी कमालपुर सुल्तानपुर लोधी, सुखविन्दर सिंह उर्फ सुक्खा निवासी तोती सुल्तानपुर लोधी, सोहण लाल उर्फ काला निवासी थादियें थाना सदर बंगा, जरनैल सिंह उर्फ चैरी निवासी बटाला, गुरप्रीत सिंह, जो केंद्रीय जेल कपूरथला में बंद हैं, विरुद्ध थाना कोतवाली में केस दर्ज किया गया है |
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here