Edited By Vatika,Updated: 24 May, 2023 12:58 PM

अब आने वाली पेशी के दौरान ही पता चलेगा कि कोर्ट ढिल्लों के खिलाफ और क्या एक्शन लेती है।
फरीदकोट : आय से अधिक संपत्ति मामले में विजीलैंस द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व विधायक किक्की ढिल्लों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दरअसल 2 दिनों के रिमांड खत्म होने के बाद किक्की ढिल्लों को आज फरीदकोट की अदालत में पेश किया गया, जहां पर कोर्ट ने उसे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बता दें कि किक्की ढिल्लों को आय से अधिक संपत्ति मामले में 16 मई को गिरफ्तारी हुई थी। अब किक्की ढिल्लो की 7 जून को फिर पेशी है। अब आने वाली पेशी के दौरान ही पता चलेगा कि कोर्ट ढिल्लों के खिलाफ और क्या एक्शन लेती है।