Edited By Radhika Salwan,Updated: 27 Jun, 2024 03:26 PM
मोटरसाइकिलों पर सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक युवक की हाथ-पैर तोड़ने का मामला सामने आया है।
बटाला- मोटरसाइकिलों पर सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक युवक की हाथ-पैर तोड़ने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव वडाला ग्रंथियां निवासी सतनाम सिंह पुत्र दलबीर सिंह ने बताया कि वह गांव के ही एक व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर अपनी बुआ के गांव जा रहा था।
जब वह 60 फीट रोड पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार ने उसे गिरा दिया, जिसकी वजह से वह पैदल चल पड़ा, तो रास्ते में मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात नकाबपोश युवकों ने उस पर बेसबॉलों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और इस दौरान उसकी एक टांग और एक हाथ टूट गया औैर वे अज्ञात मौके से फरार हो गए।