दूल्हा फूलों से सजी बाइक पर मंडप तक लाया दुल्हन

Edited By Vatika,Updated: 23 Dec, 2019 02:06 PM

marriage in phagwara

वैसे तो पंजाबी पूरी दुनिया में अलग पहचान बनाने में मशहूर हैं, लेकिन जब बात पंजाब में हो रही शादी की हो तो फिर कहना ही क्या।

फगवाड़ा(जलोटा): वैसे तो पंजाबी पूरी दुनिया में अलग पहचान बनाने में मशहूर हैं, लेकिन जब बात पंजाब में हो रही शादी की हो तो फिर कहना ही क्या।

PunjabKesari

कुछ इसी प्रकार का अजीब नजारा फगवाड़ा के दि ग्रैंड कबाना में बीती रात सम्पन्न हुए स्थानीय नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन व भाजपा के सीनियर नेता सुनील चम व प्रवीन चम के पुत्र कशिश के शादी समारोह में तब दिखाई दिया जब दूल्हे के वेश में शेरवानी पहने सजे कशिश चम और परम्परागत लहंगे में सजी उनकी नई नवेली दुल्हन तानिया पुत्री निर्मल व मधुसूदन शर्मा शादी समारोह में एक साथ एन्फील्ड मोटरसाइकिल पर सवार होकर सीधे मंडप स्थल पर पहुंचे।इस प्रकार फूलों से सजी मोटरसाइकिल और उस पर बैठे दूल्हा-दुल्हन को देखकर हर कोई दंग रह गया और देखते ही देखते मौके पर मौजूद बारातियों से लेकर सभी अतिथियों ने उक्त अजब गजब स्टाइल में पहुंचे दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरें व वीडियो अपने मोबाइल फोन पर रिकार्ड करने शुरू कर दिए। 

PunjabKesari

नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन सुनील चम के पुत्र कशिश चम ने बताया कि उसे बचपन से ही मोटरसाइकिल का बेहद शौक रहा है। उसकी चाहत थी कि वो अपने इस पैशन को हर उस खास मौके पर अपने साथ रखे और उसकी आज शादी थी इसलिए इससे अच्छा मौका और क्या हो सकता है।कशिश चम ने कहा कि जब उसने यह आइडिया अपनी होने वाली दुल्हन के समक्ष रखा तो उसने उसे ऐसा करने की सहर्ष सहमति दी। इसके बाद वो दोनों बतौर दूल्हा-दुल्हन के वेश में विशेष तौर पर फूलों से सजाई रायल एन्फील्ड मोटरसाइकिल पर सवार हो गए और रिजोर्ट के बाहर सड़क से मोटरसाइकिल पर सवार होकर सीधे शादी वाले मंडप तक पहुंचे जहां सभी बाराती मौजूद थे। यहां पर उन दोनों का फूलों की बरसात से स्वागत किया गया।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!