Edited By Mohit,Updated: 10 Mar, 2019 07:08 PM

पत्नी के पुलिस मुलाजिम के साथ नाजायज संबंध व धमकियां मिलने से परेशान रहने कारण जिला मानसा के गांव धिंगड़ निवासी एक नौजवान ने घर में ही कोई जहरीली चीज खाकर खुदकुशी कर ली है।
मानसा (मित्तल): पत्नी के पुलिस मुलाजिम के साथ नाजायज संबंध व धमकियां मिलने से परेशान रहने कारण जिला मानसा के गांव धिंगड़ निवासी एक नौजवान ने घर में ही कोई जहरीली चीज खाकर खुदकुशी कर ली है। पहले यह नौजवान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हुए बठिंडा में क्लीनिक चलाता था, परन्तु पत्नी के साथ झगड़ा रहने करके करीब 6 महीने पहले वह अपने घर धिंगड़ गांव में ही रहता था। चौकी बहणीवाल पुलिस ने थाना सदर मानसा में मृतक की पत्नी, पुलिस मुलाजिम, ससुर समेत एक और व्यक्ति पर मामला दर्ज करवाया है, परन्तु इस में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। मृतक का अंतिम ससकार कर दिया गया है। वह दो बच्चों का बाप था।
चौकी बहणीवाल पुलिस के पास मृतक गुरप्रीत सिंह के पिता तेजा सिंह के बयान अनुसार उन के लड़के गुरप्रीत सिंह की करीब 14 साल पहले संजू शर्मा निवासी बठिंडा के साथ लव मैरिज हुई थी, जिनके दो बच्चे भी पैदा हुए। बताया कि इस के बाद संजू शर्मा के पुलिस मुलाजिम सुखमन्दर सिंह के साथ नाजायज संबंध बन गए। कई बार इस से गुरप्रीत सिंह ने अपनी पत्नी को रोका भी,परन्तु वह इस से वाज नहीं आई।
एक बार पुलिस मुलाजिम ने जगसीर सिंह निवासी चोटियां के साथ मिल कर गुरप्रीत सिंह की मारपीट भी की। मृतक के पिता तेजा सिंह ने बताया कि इस सब से परेशान होकर उन के लड़के ने अदालत में कानूनी लड़ाई लडने के लिए अपनी अर्जी दी। परन्तु फिर पुलिस मुलाजिम सुखमन्दर सिंह, पत्नी संजू शर्मा, ससुर पवन कुमार और जगसीर सिंह उसको पेशी पर न जाने पर इस को ले कर धमकियां देने लगे, जिस करके उन का लड़का परेशान रहने लगा।
उन्होंने बताया कि इस परेशानी के चलते उनके पुत्र ने घर में कोई जहरीली चीज खाकर अपनी जान दी। उन्होंने दोष लगाया कि यह घटना उक्त व्यक्ति व उन की तरफ से दीं जा रही धमकियों आदि करके हुई है। चौकी बहणीवाल के इंचार्ज भगवंत सिंह ने बताया कि मृतक गुरप्रीत सिंह के पिता तेजा सिंह के बयान पर पुलिस ने थाना सदर मानसा में पत्नी संजू शर्मा, पुलिस मुलाजिम सुखमन्दर सिंह, ससुर पवन कुमार वासियान बठिंडा व जगसीर सिंह निवासी चोटिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है,परन्तु इस में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मुलजिमों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।