Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Aug, 2024 07:09 PM
पंजाब सरकार द्वारा महानगर के लोगों को 24 घंटे वाटर सप्लाई देने के लिए नहरी पानी को पेयजल का विकल्प बनाने के जिस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है, उस पर काम शुरू करने के लिए नगर निगम द्वारा कंपनी के साथ एग्रीमेंट कर लिया गया है।
लुधियाना (हितेश) : पंजाब सरकार द्वारा महानगर के लोगों को 24 घंटे वाटर सप्लाई देने के लिए नहरी पानी को पेयजल का विकल्प बनाने के जिस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है, उस पर काम शुरू करने के लिए नगर निगम द्वारा कंपनी के साथ एग्रीमेंट कर लिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कमिश्नर संदीप ऋषि ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए वर्ल्ड बैंक और एशियन डिवेलपमेंट बैंक द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यह प्रोजेक्ट दो चरणों में पूरा होगा, जिसकी शुरूआत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के साथ सप्लाई लाइन बिछाने से होगी