Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Nov, 2024 12:14 AM
थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने 5 दिन पहले हुए एक्सीडेंट के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
लुधियाना (अनिल) : थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने 5 दिन पहले हुए एक्सीडेंट के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मामले बारे जानकारी देते हुए जांच अधिकारी गुरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत करता विकास सूद पुत्र वरिंदर सूद वासी आनंद नगर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 4 नवंबर को वह अपनी कार के अपने दोस्त प्रशात शर्मा के साथ जालंधर से लुधियाना की तरफ आ रहा था, जब वह नेशनल हाईवे के ऊपर पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए उनकी कार के पीछे जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके कारण उनकी कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर के साथ टकरा गई। जिस दौरान उसका दोस्त प्रशांत शर्मा गंभीर रूप में जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए अरोरा न्यूरो सेंटर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
जांच अधिकारी ने बताया कि उक्त कार चालक मौके पर अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने उक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए कार चालक कुलवीर जे.ई. के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आरोपी अभी तक फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।