Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Jun, 2023 06:05 PM
महानगर में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है।
लुधियाना : महानगर में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है लुधियाना के ताजपुर रोड स्थित एक डायंग में भीषण आग लग गई, जिससे कि पूरे इलाके में धुआं ही धुआं फैल गया है। चंद सैकेंड के दौरान ही आग की लपटें आसमान छूने लगी। वहीं भीषण आग को देखते मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। लोगों ने फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि काबू न पाया जा सका। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड विभाग की टीम गाड़ियों सहित मौके पर पहुंच चुकी हैं और फिलहाल आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पा लिया गया है।