Edited By Vatika,Updated: 08 Jun, 2023 11:47 AM

यहां कूड़े में एक कांच की बोतल थी, जिममें कुछ तरल पदार्थ भरा हुआ था।
लुधियाना (राज): लुधियाना के न्यू कोर्ट कॉम्प्लेक्स में गुरुवार सुबह धमाका होने की असल सच्चाई सामने आई है। दरअसल ACP सिविल लाइन जसरूप कौर बाठ ने बताया कि जिला कोर्ट में कोई धमका नहीं हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह घबराएं नहीं और किसी तरह की अफवाह पर यकीन ना करें।
उन्होंने बताया कि नई कचहरी में बने मालखाने में अलग-अलग केसों के आरोपियों से बरामद सामान पड़ा हुआ है। यहां से कचरा निकाल कर रोजाना की तरह सफाई कर्मचारियों ने सफाई की और कूड़े को एक स्थान इकट्ठा करके आग लगा दी। यहां कूड़े में एक कांच की बोतल थी, जिममें कुछ तरल पदार्थ भरा हुआ था। आग लगने के कारण बोतल में गैस भर गई और यह फट गई। बोतल फटने से टूटे कांच के कारण एक कर्मचारी भी घायल होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का धमाका नहीं था।