Ludhiana में आमने-सामने हुए विरोधी, तनावपूर्ण हुआ माहौल, देखें मौके की Exclusive तस्वीरें

Edited By Urmila,Updated: 03 Dec, 2024 04:06 PM

ludhiana budha nala case atmosphere tense

लुधियाना में लोगों की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन किया जा रहा है और जमकर हंगामा हो रहा है।

लुधियाना (गणेश): लुधियाना में लोगों की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन किया जा रहा है और जमकर हंगामा हो रहा है।  इस दौरान पुलिस कर्मचारियों के घायल होने की खबर सामने आई है। वहीं जानकारी मिली है कि डाइंग एसोसिएशन ने जत्थेबंदियों खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डाइंग एसोसिएशन ने अपनी लेबर के साथ ताजपुर रोड पर धरना लगाया है। 

ludhiana protest

बता दें कि आज सुबह से बड़ी गिनती में प्रदर्शनकारी बुड्ढे नाला को बंद करने के इराद से इकट्ठे हुए हैं। बुड्ढे नाले को बंद करने की काल पहले ही अलग-अलग जत्थेबंदियों द्वारा दी गई थी। इसे देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। काले पानी का मोर्चा के कई नेताओं और समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस बीच प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। मौके पर बैरिकेडिंग और वॉटर कैनन तैनात कर दी गई है।

ludhiana protest

इसे देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। काले पानी का मोर्चा के कई नेताओं और समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस बीच प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। मौके पर बैरिकेडिंग और वॉटर कैनन तैनात कर दी गई है।

Budha Nallah

इससे पहले आज पुलिस ने बलबीर सिंह राजेवाल समेत कई बड़े नेताओं को लुधियाना पहुंचने से पहले ही हिरासत में ले लिया था। बता दें कि प्रदर्शनकारी लुधियाना के ताजपुर रोड स्थित सीटीपी प्लांट के पास पुराने नाले को बांधने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने ज्यादातर प्रदर्शनकारियों को सीटीपी प्वाइंट से कई किलोमीटर पहले ही रोक दिया है। जिसके चलते फिरोजपुर रोड पर प्रदर्शनकारियों का बड़ा जमावड़ा देखने को मिला है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!