Ludhiana : व्यापार करने से इंकार करने पर दफ्तर में घुसकर किया हमला, केस दर्ज

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Sep, 2023 11:25 PM

ludhiana attacked after entering office for refusing to do business

व्यापार करने से इंकार करने पर दफ्तर में घुसकर हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में थाना डिवीजन नं. 6 की पुलिस ने धारा 451, 323, 324 सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

लुधियाना (ऋषि): व्यापार करने से इंकार करने पर दफ्तर में घुसकर हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में थाना डिवीजन नं. 6 की पुलिस ने धारा 451, 323, 324 सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान यशपाल ठाकुर और सुमित ठाकुर निवासी जनता नगर और अज्ञात के रूप में हुई है।

पुलिस को दी शिकायत में अनिल सूद निवासी दुगरी ने बताया कि उसका मिल्लरगंज में स्टील की खरीद-फरोख्त का कारोबार है। उक्त आरोपी उससे पहले कई बार सामान खरीद चुके है, लेकिन उनकी पेमैंट पर शक होने के चलते व्यापार करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उक्त आरोपियों ने तेजधार हथियार से दफ्तर में आकर हमला कर दिया, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल कर धमकियां देते हुए फरार हो गए।

Related Story

Trending Topics

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!