Ludhiana : राहगीरों से लूटपाट करने वाले 3 आरोपी हथियारों सहित काबू

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 May, 2024 11:08 PM

ludhiana 3 accused of looting pedestrians caught with weapons

डाबा इलाके में तेजधार हथियारों के बल पर राहगीरों से लूटपाट करने के आरोप में थाना डिवीजन नंबर 6 के अधीन आाती पुलिस चौकी शेरपुर की टीम ने लूटपाट करने के आरोप में 3 युवकों को काबू कर लिया।

लुधियाना  (गौतम): डाबा इलाके में तेजधार हथियारों के बल पर राहगीरों से लूटपाट करने के आरोप में थाना डिवीजन नंबर 6 के अधीन आाती पुलिस चौकी शेरपुर की टीम ने लूटपाट करने के आरोप में 3 युवकों को काबू कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों से छीने गए 6 मोबाइल, 2 दातर व एक मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान बलविंदर सिंह उर्फ इंदर, राम कोहली व शेर सिंह के रूप में की है। चौकी इंचार्ज हरपाल सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी इलाके में गश्त के दौरान नाकाबदी कर चैकिंग कर रही थी तो उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपी इलाके में रात को राहगीरों को तेजधार हथियार दिखाकर उन्हें डरा-धमकाकर मोबाइल व नकदी छीन लेते हैं।

इस समय भी आरोपी बिना नंबर के मोटरसाइकिल पर सवार होकर वारदात करने की फिराक में निर्मल पैलेस से डाबा कट की तरफ जा रहे हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू कर लिया गया। शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे नशा करने के आदी हैं और नशों की पूर्ति के लिए ही वारदातों को अंजाम देने के बाद छीने गए सामान के बेच कर मिलने वाले पैसे से नशा खरीदते हैं। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से बरामद किए गए मोटरसाइकिल को लेकर पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने मोटरसाइकिल खरीदा है या चोरी का है।  

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!