Love Marriage करने वाले जोड़े को परिवार ने अदालत के बाहर पीटा, पुलिस ने लिया सख्त Action

Edited By Tania pathak,Updated: 18 Dec, 2020 01:31 PM

loving couple beaten by family outside court strict action by police

20 साल की लड़की ने 8 दिसंबर को कोर्ट मैरिज करवाई थी, जैसे ही वे कचहरी में दाखिल होने लगे वहां पहुंचे लड़की वालों ने जमकर मारपीट की तथा जबरन आंचल को अगवा कर ले गए।

बठिंडा: (विजय): कोर्ट में शादी पंजीकृत करवाने आए प्रेमी जोड़े पर लड़की के परिजनों द्वारा कोर्ट कम्पलैक्स के बाहर किए हमले को लेकर पुलिस ने लड़के की शिकायत पर लड़की परिवार के 4  आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर सिविल लाईन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लड़की को बरामद कर लिया है जबकि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।  

डी.एस.पी. सिटी- 2 आशवंत सिंह ने प्रैस कांफ्रैंस कर आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना सिविल लाइन पुलिस ने प्रमोद के बयानों पर लड़की के परिजनों पर अगवा करने के अलावा अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था। डी.एस.पी.  ने बताया कि सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में बब्बी, सुनीता, हरी चंद व संजय कुमार को गिरफ्तार कर लड़की आंचल को बरामद कर लिया है। आरोपियों को 3 दिन का पुलिस रिमांड मिल गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है।

क्या है मामला 
बता दें कि प्रमोद कुमार वासी कच्ची कालोनी नजदीक रेलवे फाटक थर्मल ने बताया कि उसने आंचल उम्र 20 साल पुत्री बब्बी वासी गोनियाना मंडी के साथ 8 दिसंबर को कोर्ट मैरिज करवाई थी तथा 15 दिसंबर को वो अदालत में जज के समक्ष बयान देने आए थे। जैसे ही वे कचहरी परिसर में दाखिल होने लगे वहां पहुंचे लड़की के पिता बब्बी, माता सुनीता, भाई बंटी, मामा सन्नी तथा उसकी पत्नी काजल, मामा संजे, मामा हरी चंद उर्फ  डोगा, मामी आशा, मामी वीना, घरों में लगता मामा विजा तथा उसकी घरवाली, विजा के लड़के लल्लू, विनोद, सोनी, इनका दोस्त रिनोल्ड, लड़की आंचल की बुआ पम्मी वासी मोहल्ला गुरु नानक पुरा मंडी गोनियाना, गोरा सिंह वासी आकलियां तथा उनके साथ आए 3-4 अज्ञात लोगों ने मिलकर उसकी कार नं.- पीबी-88-1736 के शीशे तोड़ दिए तथा उसके व उसके साथ आए ताया गुरचरण दास वासी फिरोजपुर कैंट से जमकर मारपीट की तथा जबरन उसकी पत्नी आंचल को अगवा कर ले गए। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!