Edited By Vatika,Updated: 26 Jul, 2025 04:09 PM

नगर निगम अधिकारियों में हड़कंप मच गया और
बठिंडा (वर्मा): शहर के किशोरी राम रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप मालिक ने पुराने बिलों का भुगतान न मिलने से नाराज़ होकर शुक्रवार को नगर निगम के वाहनों में पेट्रोल और डीज़ल भरने से इनकार कर दिया। इसके बाद पूरी सड़क पर निगम के वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं, जिनमें घर-घर कूड़ा इकट्ठा करने वाले मिनी टिपर, ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और जेसीबी आदि शामिल थीं।
पंप मालिक द्वारा तेल भरने से इनकार करने के कारण निगम के मिनी टिपर सुबह घर-घर कूड़ा इकट्ठा करने नहीं जा सके। निगम के सारे वाहन करीब तीन घंटे तक पेट्रोल पंप के बाहर खड़े रहे। इस दौरान वाहनों के ड्राइवरों ने निगम के खिलाफ नारेबाज़ी भी की। इसके बाद नगर निगम अधिकारियों में हड़कंप मच गया और सैनिटेशन शाखा के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंप मालिक को भरोसा दिलाया कि उसके पुराने बिलों का भुगतान कर दिया जाएगा।
इस भरोसे के बाद पंप मालिक ने फिर से वाहनों में पेट्रोल भरना शुरू कर दिया। इसके बाद निगम के सभी वाहन पेट्रोल प्राप्त करने के बाद अपने-अपने कार्य पर रवाना हो सके। बताया जा रहा है कि पंप मालिक की नगर निगम के पास लगभग 10 लाख रुपये की पेमेंट बकाया थी, जिसे लेने के लिए वह कई बार निगम दफ्तर के चक्कर भी लगा चुका था, लेकिन भुगतान में देरी हो रही थी। इसी ग़ुस्से में पंप मालिक ने यह कदम उठाया।