Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 May, 2024 05:31 PM
पंजाब में होने जा रहे लोकसभा चुनावों को देखते भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जे.पी. नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ जैसे बड़े नेताओं सहित पंजाब से भाजपा प्रधान...
चंडीगढ़ : पंजाब में होने जा रहे लोकसभा चुनावों को देखते भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जे.पी. नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ जैसे बड़े नेताओं सहित पंजाब से भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ व अन्य कई नेताओं को शामिल किया गया है। अतः इस तरह से राज्य में चुनावी प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के कई बड़े नेताओं का हजूम देखने को मिल सकता है। बता दें कि राज्य में 1 जून चुनाव होने हैं तथा भाजपा ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं।