NHS अस्पताल में लाइव सर्जरी वर्कशॉप का आयोजन, 150 हड्डी रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Feb, 2023 09:05 PM

live surgery workshop organized at nhs hospital

नेशनल इंडियन आर्थ्रोप्लास्टी एसोसिएशन के सहयोग से NHS हॉस्पिटल जालंधर में आज टोटल नी एंड हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी पर लाइव सर्जरी वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

जालंधर : नेशनल इंडियन आर्थ्रोप्लास्टी एसोसिएशन के सहयोग से NHS हॉस्पिटल जालंधर में आज टोटल नी एंड हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी पर लाइव सर्जरी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह नई प्रौद्योगिकी कार्यशाला देश के किसी गैर-मेट्रो शहर में पहली बार आयोजित की जा रही है। डा. शुभांग अग्रवाल, निदेशक और एचओडी, एनएचएस ऑर्थो-रोबोटिक्स, हर साल लाइव सर्जरी प्रदर्शनों और शैक्षणिक कार्यशालाओं के आयोजन में हमेशा अग्रणी रहे हैं।
 
इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन की युवा मेंटरशिप प्रोग्राम की पहल को आगे बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन आर्थोपैलास्टी एसोसिएशन के सहयोग से किया गया था, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष डा. रोनेन रॉय कर रहे थे। इस दौरान देश के प्रख्यात आर्थोपेडिक सर्जन डा. शुभांग अग्रवाल, मुंबई के डा. नीलेन शाह, पुणे के डा. नरिंदर वैद्य, चंडीगढ़ के डा. रमेश सेन द्वारा 4 लाइव सर्जरी की गईं। हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी में कठिन मामले, घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी में मुश्किल मामले और सर्जरी में फंसने पर परेशानी से कैसे बाहर निकला जाए, इस पर भी मास्टर पैनल चर्चा हुई।

डा. शुभांग अग्रवाल ने बताया कि शीर्ष के विशेषज्ञों ने विषयों पर विचार-विमर्श किया और पूरे पंजाब से लगभग 150 हड्डी रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। डा. शुभांग अग्रवाल के अनुसार, कूल्हे और घुटने के जोड़ों के दर्द से पीड़ित कई रोगियों को भी बेहतर सर्जिकल प्रक्रियाओं और बेहतर उपचार परिणामों से अत्यधिक लाभ होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!