Kulhad Pizza Couple Case:  सहज की बहन ने किया बड़ा खुलासा

Edited By Kamini,Updated: 26 Sep, 2023 05:32 PM

kulhad pizza couple case sahaj s sister made a big revelation

मशहूर  Kulhad Pizza Couple की सोशल मीडिया पर वायरल हुई आपत्तिजनक वीडियो की हर तरफ निंदा हो रही है।

जालंधर : मशहूर  Kulhad Pizza Couple की सोशल मीडिया पर वायरल हुई आपत्तिजनक वीडियो की हर तरफ निंदा हो रही है। इस वीडियो केस की एफ.आई.आर. भी सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि यह एफ.आई.आर. कुल्हड़ पिज्जा के सहज की बहन हरनूर ने दर्ज करवाई थी।

इस शिकायत में सहज की बहन हरनूर ने कहा है कि उसके भाई की दुकान पर काम करने वाली लड़की तनिशा वर्मा कैसे उन्हें ब्लैकमेल करती थी और पैसों की डिमांड करती थी। हरनूर ने शिकायत में बताया है कि तनिशा वर्मा उसके भाई सहज के पास काम करती थी, जिसने काम में काफी हेराफेरी भी की। पता चलने पर उसे काम से निकाल दिया गया। इसके बाद तनिशा ने उसके भाई-भाभी का फेक चेहरा लगाकर अश्लील वीडियो बनाकर धमकाया और पैसों की डिमांड की। जब पैसे नहीं दिए तो उसने वीडियो वायरल कर दी। इस मामले तनिशा के साथ और भी लोग शामिल हैं। उसने यह भी बताया कि उसके भाई-भाभी का फेक चेहरा लगाकर यह वीडियो बनाई गई है। 

PunjabKesari

आपको बदा दें  गिरफ्तार हुई लड़की की मासी का कहना है कि हमारी बेटी को फंसाया गया है। सहज ने उसके फोन का इंटरनेट इस्तेमाल किया था। हमारी बेटी ने 1 महीना उनके पास काम किया था उस दौरान एक दिन पूरा फोन सहज अरोड़ा के पास रहा था। मना करने के बावजूद सहज अरोड़ ने सारा दिन फोन अपने पास रखा था। मामले में एक नेपाल की लड़की को भी हिरासत में लिया गया है और उससे भी पूछता जारी है। परिवार का कहना है कि हमारी लड़की ने कुछ भी नहीं किया है, हमे इंसाफ दिलाया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!