Edited By Vatika,Updated: 20 Jun, 2022 02:02 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पंजाब दौरे से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश लगातार जारी है।
संगरूरः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पंजाब दौरे से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश लगातार जारी है। यहां के काली माता मंदिर के गेट के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे मिलने से हड़कंप मच गया।
दरअसल, केजरीवाल संगरूर में लोकसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार करने के लिए यहां पहुंच रहे है लेकिन उनके आने से पहले ही जिले का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। फिलहाल पुलिस ने गेट से लिखे नारे मिटा दिए है। बता दें कि इससे पहले फरीदकोट, फिरोजपुर में भी ऐसा हो चुका चुके है और तो और जालंधर के धार्मिक स्थल के नजदीक भी खालिस्तानी नारे लिखे मिले थे।