Edited By Urmila,Updated: 12 Aug, 2025 11:18 AM

गिल गांव के निकट बचित्तर नगर में एक कलियुगी बाप ने अपनी नाबालिग बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी ।
लुधियाना (गौतम) : गिल गांव के निकट बचित्तर नगर में एक कलियुगी बाप ने अपनी नाबालिग बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी । वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वारदात के चलते कालोनी में दहशत फैल गई। पता चलते ही थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना करने के बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरने वाली नाबालिगा की पहचान पुलिस ने विद्यार्थी (13) के रूप में की है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। उसकी पहचान नगेन्द्र के रूप में की है। पुलिस ने उसकी पत्नी सौभाग्य देवी के बयान पर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
इंस्पैक्टर अवनीत कौर ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी अपनी बेटी के चरित्र पर शक करता था जिसके चलते ही उसने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी खेतों में लेबर का काम करता है। उसके 4 बच्चे है, एक बेटी की शादी हो चुकी है। यह बच्ची 8वीं क्लास में पढती थी । आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि अक्सर आरोपी अपनी बेटी से नाराज रहता था और कई बार उसकी पिटाई भी कर देता था।
वारदात वाले दिन भी पहले उसने अपनी बेटी को काफी डांटा था। बाद में उसको सामान लाने के बहाने से खेतों में मोटर पर ले गया। वहां जाकर भी उसके साथ मारपीट की और बाद में चुनरी से उसका गला घोंट दिया। जब काफी समय तक वे दोनों वापस घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोग उन्हें ढूंढने के लिए गए तो वारदात का पता चला। जांच अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here