Edited By Sunita sarangal,Updated: 13 Oct, 2019 12:49 PM

दुबई के कारोबारी डा. एस.पी. सिंह ओबराए संगत के लिए करवाएंगे निर्माण
अमृतसर(वड़ैच): सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के सरप्रस्त और दुबई के कारोबारी डा. एस.पी. सिंह ओबराए श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के समागमों को लेकर सुल्तानपुर लोधी में पंजाब सरकार के सहयोग से अलग जोड़ा घर बनवा रहे हैं, जिसमें दर्शन करने आने वाली संगत के लिए 2.5 लाख हवाई चप्पलों के जोड़े रहेंगे।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि संगत की सुरक्षा में तैनात आई.जी. नौनिहाल सिंह ने जोड़ा घर को लेकर डा. ओबराए से मीटिंग की थी, जिसके बाद यह काम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य गुरुद्वारा साहिब में 2 लाख जोड़े रखे जाएंगे, जबकि शहर के अन्य गुरुद्वारों में 2 हजार से लेकर 5 हजार तक चप्पलों के जोड़े रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रकाश पर्व को समर्पित 50 लैबोरेटरियों और डायग्नोज सैंटरों की कड़ी में गुरु पर्व से पहले सुल्तानपुर लोधी में शिरोमणि कमेटी के सहयोग से पहली लैब गुरुद्वारा हट साहिब में शुरू हो रही है।