Edited By Urmila,Updated: 10 Nov, 2025 12:15 PM

मोगा जिले के सरकारी अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब शनिवार को अर्थो वार्ड के बाथरूम से एक नौजवान का शव बरामद हुआ।
मोगा : मोगा जिले के सरकारी अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब शनिवार को अर्थो वार्ड के बाथरूम से एक नौजवान का शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी और मरीजों के परिजनों में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार, अस्पताल का एक मरीज बाथरूम में गया तो वहां एक नौजवान बेसुध हालत में पड़ा मिला। इसकी सूचना तुरंत वार्ड इंचार्ज को दी गई। अस्पताल स्टाफ ने युवक को बाहर निकालकर इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों के अनुसार युवक की मौत मौके पर ही हो चुकी थी। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया और जांच शुरू कर दी है। तलाशी के दौरान युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान श्री चंद, निवासी मोगा (पते के अनुसार) के रूप में हुई, लेकिन पुलिस के मुताबिक उसके परिजन जालंधर के रहने वाले हैं। इस विरोधाभास ने मामले को और पेचीदा बना दिया है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक अस्पताल में क्यों आया था और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई। जांच अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि परिजनों के आने के बाद ही मामले की असल वजह सामने आ सकेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here