जालंधरःसूखी रसद के संकट को देखते हुए DC ने जारी की हिदायतें

Edited By swetha,Updated: 01 Apr, 2020 10:42 AM

jalandhar in view of the crisis of dry logistics issued instructions

देशभर में लाकडाउन के कारण शहर में खाना पदार्थों की कमी को दूर करने के लिए सरकार की तरफ से एफ.सी.आई. के गोदाम खोल दिए गए हैं।

जालंधर: देशभर में लाकडाउन के कारण शहर में खाना पदार्थों की कमी को दूर करने के लिए सरकार की तरफ से एफ.सी.आई. के गोदाम खोल दिए गए हैं। इस बारे में डिप्टी कमिशनर जालंधर वरिन्दर कुमार ने जानकारी देते बताया कि उनको बहुत सी चक्की वालों, संस्थायों और व्यक्तियों के फोन आए, जो सूखी रसद का समान बांटना चाहते हैं। उनकी शिकायत थी कि उनको आटा नहीं मिल रहा। इस समस्या के हल के लिए डी. सी. ने कहा कि सरकार की तरफ से एफ.सी.आई. के गोदाम खोल दिए गए हैं।
 
यदि किसी ने आटा बांटना है तो उसे गेहूं चाहिए। वह गेहूं डिस्ट्रिक्ट फूड एंड स्पलाई कंट्रोलर के द्वारा कंट्रोल पर 280 रुपए के रेट पर रिलीज करा सकते है, जोकि एफ.सी.आई. के गोदाम से सीधी मिलेगी। इसके लिए आप जिला जालंधर के डिस्ट्रिक्ट फूड एंड स्पलाई के कंट्रोलर सरदार नरिंद्र सिंह को dfscljal.2@gmail.com को मेल करके या उनके कर्मचारी अनुज सूद को 98149 94325 नंबर पर फोन कर कर खरीद सकते हो। लोगों को बांटने के लिएकोई भी संस्था या व्यक्ति कम से कम 100 क्विंटल गेहूं रिलीज करा सकती है। उन्होंने कहा कि कई लोग कहते हैं कि हमें आटा नहीं मिल रहा, इसका जवाब देते हुए डी. सी. ने कहा कि अब अगर आप आटा खरीदने मंडी चले जाओगे तो फिर आटे की दिक्कत आएगी। आप गेहूं उक्त नंबर, ई. मेल पर या फोन करके सरकारी रेट पर रिलीज कराएं और आटा पिसवा कर लोगों को बांटो। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!