Jalandhar by Election : कल निकलने जा रहे चुनावी परिणामों ने उम्मीदवारों की बढ़ाई धड़कनें

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Jul, 2024 08:01 PM

jalandhar by election results

शहर में कल जालंधर वेस्ट सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना होने जा रही है, जिसके चलते प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है।

जालंधर : शहर में कल जालंधर वेस्ट सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना होने जा रही है, जिसके चलते प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। यह मतगणना खालसा कालेज (वूमैन) में होगी। आपको बता दें कि जालंधर की इस सीट पर चुनावी परिणाम काफी दिलचस्प होने जा रहे हैं तथा परिणामों को लेकर चुनावी मैदान में उतरे सभी उम्मीदवारों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं। इस सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है, जिसमें भाजपा के शीतल अंगुराल, आम आदमी पार्टी के महिंद्र भगत व कांग्रेस की सुरिंद्र कौर के बीच में होगा, जबकि अकाली दल की सुरजीत कौर भी चुनावी मैदान में है। 

बता दें कि जालंधर वैस्ट सीट पर सभी उम्मीदवारों ने जोर-शोर से मेहनत की है, लेकिन अब देखना यह है कि कल किसके सिर ताज सजता है। कल होने जा रही मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी तथा 9 बजे तक पहला रुझान सामने आ जाएगा। वहीं इन चुनावी परिणामों को लेकर शहर की जनता में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मतगणना दौरान भारी पुलिस फोर्स व सुरक्षा बल की कंपनियां तैनात रहेंगी, ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घट सके। 
गौरतलब है कि 10 जुलाई को 54.90 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, हालांकि यह वोटिंग प्रतिशत लोकसभा चुनावों के मुकाबले काफी कम रही थी, जिसके चलते नेताओं की चिंताएं भी बढ़ गई थीं।  लेकिन इस सबके बीच अब कुछ ही घंटों का समय बचा है और साफ हो जाएगा कि यह सीट किस पार्टी के खाते में जाती है। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!