फिल्मी अंदाज में युवकों ने किया लड़की को अगवा, परिवार के साथ भी की मारपीट

Edited By Tania pathak,Updated: 25 Sep, 2020 04:49 PM

in the film style the youths abducted the girl also assaulted the family

वह अपनी बेटी के साथ मायके गांव आई हुई थी। बीती शाम जब वह उसकी बेटी और उसका भांजा...

टांडा (पंडित, कुलदीश): दसूहा रोड पर बीती शाम फिल्मी अंदाज में कार सवार नौजवान ने एक लड़की को जबरन कार में अगवा कर लिया। इसके संबंध में टांडा पुलिस ने आज चार नौजवानों खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला लड़की की माता बलविन्दर कौर पत्नी निर्मल सिंह के बयान के आधार पर वरिन्दर सिंह मिट्ठू पुत्र सुखदेव सिंह और गौरव पुत्र जंगजीत सिंह और दो अन्य नौजवानों खिलाफ दर्ज किया है।

अपने बयान में बलविन्दर कौर ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ मायके गांव आई हुई थी। बीती शाम जब वह उसकी बेटी और उसका भांजा गगनदीप सिंह निवासी भटनूरा मोटरसाईकल पर सवार होकर मियानी की तरफ जा रहे थे तो कार पर आए उक्त आरोपियों ने उनको टक्कर मार दी और वह सड़क पर गिर गए।

उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और उसकी बेटी को ज़बरदस्ती कार की सीट में फैंक लिया। ज़बरदस्ती वह मियानी की तरफ लेकर चले गए। सूचना मिलने पर डी. ऐस्स. पी. टांडा और थाना प्रमुख ने मौके पर पहुँच कर जांच की। पुलिस ने आज मामला दर्ज करके आरोपियों और लड़की की खोज शुरू कर दी है। ऐस्स. आई. साहिल चौधरी मामलो की जांच कर रहे हैं। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!