Edited By Vatika,Updated: 03 May, 2025 04:06 PM

हाथ में कैंची लेकर दुकान में घुसा और लड़की से हां-या ना पूछने लग पड़ा।
जगराओं: शहर के अनारकली बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कपड़े की दुकान पर काम कर रही लड़की से नशे की हालत में आए युवक ने सरेआम छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। लड़की द्वारा विरोध करने पर युवक ने दुकान के अंदर ही तमाशा खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंचे लड़की के परिजनों ने बाजार में ही उसकी जमकर पिटाई कर दी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक हाथ में कैंची लेकर दुकान में घुसा और लड़की से हां-या ना पूछने लग पड़ा। जब लड़की ने विरोध किया तो उसने खुद को कैंची मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। दुकान मालिक ने भी जब उसे समझाने की कोशिश की तो युवक ने दुकान के अंदर ही डेरा जमा लिया और कहा कि जो भी उसके पास आएगा, वह उसे कैंची मार देगा। घटना की सूचना मिलते ही बाजार में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लड़की के परिजनों को बुलाया गया और पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही परिजनों ने युवक के हाथ से कैंची छीनकर उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह युवक पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है और गांव के सरपंच के कहने पर उसे पहले चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। लेकिन इस बार उसने सारी हदें पार कर दीं, जिसके चलते अब उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक ने लड़की के साथ अभद्र व्यवहार किया है और उसे थाने ले जाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।