Edited By Kamini,Updated: 26 Jul, 2024 07:20 PM
शिक्षकों के लिए अहम खबर सामने आई है। पंजाब सरकार शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के तबादलों के लिए एक लिंक एक्टिव कर दिया है। जानकारी के अनुसार, जो शिक्षक तबदाले के लिए रह चुके हैं वह इस लिंक पर अप्लाई कर सकते हैं।
पंजाब डेस्क : शिक्षकों के लिए अहम खबर सामने आई है। पंजाब सरकार शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के तबादलों के लिए एक लिंक एक्टिव कर दिया है। जानकारी के अनुसार, जो शिक्षक तबदाले के लिए रह चुके हैं वह इस लिंक पर अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई :
ऑनलाइन तबादले के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टैप
- पहले epunjabschool.gov.in पर क्लिक करें।
- epunjabschool.gov.in पर अपनी स्टाफ आईडी और पासवर्ड पर लॉगिन करें।
- अप्लाई फॉर ट्रांसफर पर करें क्लिक।
- अब अपनी पूरी जानकारी Update Genral Details पर भरें, इस के बाद Update result और फिर Service record अपडेट करें।
- जानकारी भरने के बाद चैक करें और सही होने पर अप्रूव डाटा पर क्लिक करें।
गौरतलब है कि शिक्षकों के तबादलो के लिए ऑनलाइन पोर्टल 12 मार्च से खओल दिए गए हैं। इसका ऐलान शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा किया गया है। जो शिक्षक अप्लाई करना चाहते हैं ध्यान रखें कि उनके द्वारा भरी गई पूरी जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए। अगर कोई गलती पाई गई तो तबादले के एप्लीकेशन रद्द कर दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here