CISCE 10वीं-12वीं के Students के लिए जरूरी खबर, लिया गया ये अहम फैसला

Edited By Vatika,Updated: 23 May, 2023 08:39 AM

important news for cisce 10th 12th students

यानी 10वीं में 10वीं का और 12वीं में 12वीं कक्षा के सिलेबस से ही प्रश्न पूछे जाएंगे।

लुधियाना (विक्की) : कौंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने अगले वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षाओं से पहले कुछ बदलाव किए हैं। इस श्रंखला में कौंसिल द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में अब एक ही वर्ष के सिलेबस पर प्रश्न पूछा जाएगा। यानी 10वीं में 10वीं का और 12वीं में 12वीं कक्षा के सिलेबस से ही प्रश्न पूछे जाएंगे।

स्टूडैंटस के लिए यह बदलाव काफी अहम माना जा रहा है क्योकि अब तक 10वीं में 9वीं एवं 10वीं और 12वीं बोर्ड में 11वीं एवं 12वीं कक्षा के सिलेबस में से प्रश्न पूछे जाते थे। बताया जा रहा है कि यह बदलाव नैशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत भी किए गए हैं क्याेंकि पॉलिसी का मकसद स्टूडैंटस पर सिलेबस का फालतू बोझ घटाना भी है। इसे वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में लागू किया जाएगा। हालांकि 10वीं और 12वीं में इंगलिश के कक्षावार सिलेबस भी जारी होंगे। अंग्रेजी विषय का 9वीं और 10वीं का अलग-अलग सिलेबस जारी किया गया है। वहीं 11वीं और 12वीं का भी सिलेबस अलग-अलग जारी होगा।

विज्ञान, कला और कॉमर्स के सिलेबस में बदलाव
कौंसिल ने 11वीं ओर 12वीं के विज्ञान, कला और कॉमर्स के सिलेबस में बदलाव किया है। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, कॉमर्स, एकाउंट, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, लीगल स्टडीज, गणित और कंप्यूटर साइंस विषय शामिल है। इन विषयों की 2024 की परीक्षा नए सिलेबस का अनुसार होगी। वहीं 11वीं की कक्षाएं भी नए सिलेबस पर आयोजित की जाएंगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!