Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Oct, 2024 11:00 PM
नगर निगम कमिश्नर आदित्य द्वारा जहां खुद फील्ड में उतर कर जोन सी के एरिया में अवैध रूप से बन रही कालोनियों व बिल्डिंगों को पकड़ा गया है। वहीं, उनके द्वारा जोन बी के एरिया में की गई चेकिंग के दौरान खुलासा हुआ है कि सीलिंग के दो महीने के भीतर अवैध रूप...
लुधियाना (हितेश) : नगर निगम कमिश्नर आदित्य द्वारा जहां खुद फील्ड में उतर कर जोन सी के एरिया में अवैध रूप से बन रही कालोनियों व बिल्डिंगों को पकड़ा गया है। वहीं, उनके द्वारा जोन बी के एरिया में की गई चेकिंग के दौरान खुलासा हुआ है कि सीलिंग के दो महीने के भीतर अवैध रूप से बनी दुकानें व लेबर क्वॉर्टर फिर खुल गए हैं। जिसे लेकर कमिश्नर दुआरा फटकार लगाने के बाद जोन बी की बिल्डिंग ब्रांच की टीम द्वारा वीरवार को छुट्टी वाले दिन ड्राइव चलाई गई। इस दौरान हल्का साऊथ के अधीन आते शेरपुर के साथ लगते इलाके बाबा दीप सिंह नगर, भगत सिंह नगर, रंजीत सिंह नगर में दबिश दी गई। जहां अवैध रूप से बनी हुई दुकानों व लेबर क्वॉर्टर को तोडने की बजाय ताले लगा दिए गए। मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों बिल्डिंगों पर 2 अगस्त को सीलिंग की कार्रवाई की गई, जिसे तोडने को लेकर मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा इसी एरिया में अवैध रूप से बन रही मार्केट व लेबर क्वॉर्टर सहित 16 बिल्डिंगों को तोड़ने की रिपोर्ट नगर निगम द्वारा जारी की गई है।
फील्ड स्टाफ पर गिरेगी गाज
नगर निगम कमिश्नर दुआरा खुद फील्ड में उतर कर जोन बी व सी के एरिया अवैध रूप से बनी हुई कालोनियों व बिल्डिंगों को पकड़ने के मामले में बिल्डिंग ब्रांच के फील्ड स्टाफ पर गाज गिरने की चर्चा हो रही है। क्योंकि उनके द्वारा अवैध रूप से बन रही कालोनियों या बिल्डिंगों को फर्स्ट स्टेज पर रोकने या तोड़ने की जिम्मेदारी नहीं निभाई गई और चालान काटने के बाद जुर्माना वसूलने की कार्रवाई भी नहीं की गई। जिससे नियमों के उल्लंघन के साथ रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है, जिसके लिए उक्त मुलाजिमों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार को सिफारिश भेजने की तैयारी चल रही है।