पंजाब के नेशनल हाईवे पर मौ'त का खौफनाक मंजर, बचाने गए युवक के साथ भी...

Edited By Urmila,Updated: 21 Mar, 2025 06:14 PM

horrifying scene of death on national highway of punjab

जिला संगरूर के रहने वाले एक व्यक्ति ने शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे से गुजरती कोटला ब्रांच नहर में छलांग लगा दी।

बरनाला (विवेक सिंधवानी) : जिला संगरूर के रहने वाले एक व्यक्ति ने शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे से गुजरती कोटला ब्रांच नहर में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए पास में खड़े एक नौजवान ने भी नहर में छलांग लगा दी, लेकिन तेज बहाव के कारण दोनों की मौत हो गई। धनौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरनाला के सिविल अस्पताल भेज दिया।

समाजसेवी गुरतेज सिंह दिउल ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे एक व्यक्ति ने नहर में छलांग लगा दी। आधार कार्ड के अनुसार, उसकी पहचान ट्रक ड्राइवर चमकौर सिंह (55) पुत्र जरनैल सिंह, निवासी प्रीत नगर, हरेड़ी रोड, संगरूर के रूप में हुई। घटनास्थल पर मौजूद हरिगढ़ गांव के युवक सरनप्रीत सिंह (25) पुत्र करमजीत सिंह, जो महिरे जाति से था, ने बिना समय गंवाए चमकौर सिंह को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वह खुद उसमें डूब गया और उसकी भी मौत हो गई, अनहोनी हो गई। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों, जिनमें मेघ सिंह और गिंदर सिंह पुत्र मोलूं सिंह शामिल थे, ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को नहर से बाहर निकाला।

हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन एक बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर संगरूर निवासी ट्रक ड्राइवर 22 किलोमीटर का सफर तय करके कोटला ब्रांच नहर तक क्यों पहुंचा और उसने नहर में छलांग क्यों लगाई? इसके पीछे कोई गहरी वजह थी या मानसिक अस्थिरता का मामला था? दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि उसे बचाने की कोशिश में एक युवा को अपनी जान गंवानी पड़ी, जिससे उसके परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर लखवीर सिंह, थाना प्रभारी रजिंदर सिंह, सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम, हरिगढ़ गांव के सरपंच हरदीप सिंह और हरविंदर सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!