Edited By Kamini,Updated: 13 Jan, 2025 02:38 PM
मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के ''दिल लुमिनाटी टूर'' के बाद पंजाबी इंडस्ट्री से जुड़ी एक और खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के ''दिल लुमिनाटी टूर'' के बाद पंजाबी इंडस्ट्री से जुड़ी एक और खबर सामने आई है। दरअसल, अब एक और मशहूर पंजाबी गायक अब अपना टूर शुरू करने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मशहूर पंजाबी गायक और रैपर Yo-Yo Honey Singh भी दिलजीत दोसांझ के नक्शेकदम पर चलने जा रहे हैं। Honey Singh ने 'मिलेनियर टूर' को लेकर घोषणा की है।
बताया जा रहा है कि ये Yo-Yo Honey Singh का कॉन्सर्ट 22 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 तक देश के 10 शहरों में आयोजित किया जाएगा। टूर की घोषणा Honey Singh ने 11 जनवरी को की थी जोकि मुंबई से शुरू होगा और कोलकाता में खत्म होगा। इसकी घोषणा होते ही टिकट्स लाइव होते ही 10 मिनटों में सभी बिक गए। ये टूर मुंबई में शुरू होकर फिर लखनऊ, दिल्ली, पूणे, इंदौर, अहमदाबाद, बेंगलुरू, चंडीगढ़, जयपुर और कोलकाता में समाप्त होगा। इसके साथ ये कॉन्सर्ट का समय शाम 6 बजे है जोकि 4 घंटे चलेगा।
फैंस को इन टूर का बेसब्री से इंतजार है। वहीं पता चला है कि टिकट्स की कीमतें भी बढ़ गई है, जिसके अनुसार शुरूआती कीमत 1499 से बढ़कर 2500 तो वहीं प्रीमियम टिकट्स 6500 से 8500 तक कर दी गई है। इस टूर को लेकर Honey Singh सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर की है। उन्होंने इमोशनल मैसेज देते हुए लिखा, ''शान्त रहना किसी आवाज का अंत नहीं है, ये उसकी शुरूआत है... अब आप मुझे हर जगह सुनेंगे। हर हर महादेव।' वहीं फैंस के लिए इस कॉन्सर्ट से जुड़ी एक और खुशखबरी है, इसमें मशहूर पंजाबी गायक करण औजला और एपी ढिल्लों की सरप्राइज एंट्री भी होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here