Edited By Vatika,Updated: 05 Dec, 2024 08:46 AM
इस बीच, चंडीगढ़ में सभी सरकारी कार्यालय, निगम, बोर्ड और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने राज्य में 6 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इसके मद्देनजर स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम और अन्य सरकारी संस्थान कल यानी शुक्रवार को बंद रहेंगे। दरअसल, 6 दिसंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस है, जिसे देखते हुए पंजाब सरकार ने छुट्टी की घोषणा की है।
यहां यह भी बता दें कि चंडीगढ़ प्रशासन ने भी श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी जयंती के मद्देनजर 6 दिसंबर को छुट्टी की अधिसूचना जारी की है। इस बीच, चंडीगढ़ में सभी सरकारी कार्यालय, निगम, बोर्ड और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।