1 लाख नहीं 55 हजार NRI आए पंजाब, ढूंढ कर आइसोलेट करने में जुटी सरकार

Edited By swetha,Updated: 28 Mar, 2020 10:47 AM

health dept revises list says over 55k nris arrived in punjab

कोरोना वायरस के फैैले प्रकोप के बाद एयरपोर्ट से मिले आकड़ों के आधार पर पंजाब सरकार

 

जालंधरः कोरोना वायरस के फैैले प्रकोप के बाद एयरपोर्ट से मिले आकड़ों के आधार पर पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि राज्य में 1 लाख एन.आर.आई. आए हैं। पर अब स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पंजाब में 1 लाख नहीं बल्कि 55,669 एन.आर.आई. आए हैं। इसके साथ ही विभाग ने चिंता जताते कहा कि बहुत सारे लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे है। यदि हमें इस बीमारी पर काबू पाना है तो नियमों को मानना ही होगा।

सरकार द्वारा राज्य में के उच्च अधिकारियों को दिए गए ताजा नए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि जो एन.आर.आई. 30 जनवरी के बाद पंजाब आए हैं, उनको ढूंढकर आइसोलेट किया जाए,जिससे कोरोना को बढ़ने से रोका जा सकें। अतिरिक्त मुख्य सचिव सतीश चंद्र के आदेशों के अनुसार सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को जिलों को सेक्टरों में विभाजित करने और एन.आर.आईज की व्यवस्थित सूची बनाने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति करने के लिए कहा गया है.जिससे निगरानी टीम द्वारा किसी में भी कोरोना के लक्षण पाए जाने उसका नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए। पिछले सप्ताह केंद्र को लिखे एक पत्र में, स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने लिखा था कि पंजाब में देश से सबसे अधिक 90 हजार एन.आर.आई. आए हैं।

कहां कितने आए एन.आर.आई.

जालंधर 13,723

अमृतसर 9,950

लुधियाना 9,281

होशियारपुर 6,211

कपूरथला 1,990

गुरदासपुर1,813

पटियाला 1,827

शहीद भगत सिंह नगर1,605

मोगा 1,342

एसएएस नगर 1,123

तरनतारन 1,071

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!