अंतरिंग कमेटी की मीटिंग में SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर धामी का बड़ा बयान, लिए अहम फैसले

Edited By Urmila,Updated: 20 May, 2023 04:16 PM

harjinder dhami president of sgpc made a big statement

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आज अंतरिंग कमेटी की मीटिंग एस.जी.पी.सी. के मुख्य कार्यालय बुलाई।

अमृतसर (गुरिंदर सागर): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आज अंतरिंग कमेटी की मीटिंग एस.जी.पी.सी. के मुख्य कार्यालय बुलाई। इस दौरान  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर धामी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सिंह साहिबान की मर्यादा बारे कमेटी बनाई जाएगी जिसमें कमेटी मर्यादा का प्रोटोकोल तय करेगी कि आखिरकार सिंह साहिबान की मर्यादा क्या होगी, कहां जा सकते हैं, कहां नहीं।  एस.जी.पी.सी. अध्यक्ष ने कई मुद्दों पर चर्चा की और पत्रकारों से बात करते हुए अहम फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में लगातार बेअदबी का दौर बढ़ता नजर आ रहा है।  अब सरकार से उम्मीद भी खत्म होती नजर आ रही है जिसके चलते उन्होंने कहा कि हर गुरुद्वारा साहिब में एक सेवादार को स्थायी रूप से तैनात किया जाए ताकि वह गुरुद्वारा साहिब की सुरक्षा कर सके।  

उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ समय से कुछ खिलाड़ी अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं, वे यौन उत्पीड़न के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन खिलाड़ियोंका हौसला बढ़ाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक वफद मुलाकात करेगा। कुछ लोग सोशल मीडिया पर इतिहास को दोबारा लोगों में सिख प्रति नफरत फैलाने वाली भावनाएं पैदा कर रहे हैं। इस संबंधी पुलिस को दरखास्त दी गई थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसकी वे निंदा करते हैं।  एस.जी.पी.सी. सचखंड श्री दरबार साहिब और अन्य गुरुद्वारों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। श्री दरबार साहिब के चारों दरवाजों पर कैमरे लगाने के लिए प्रविजन चल रहा है

लेकिन संगत के आने और उनकी भावनाओं को देखते हुए ये स्कैनर लगाए जा सकते हैं । उन्होंने कहा कि पिछले दिन आज की मीटिंग में जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब को पद से हटाए जाने को लेकर चर्चा हुई। इस मीटिंग में जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब को लेकर किसी भी तरीके की कोई चर्चा नहीं हुई। अगर जत्थेदा साहिब की सेवानिवृत्ति की बात करनी पड़े तो उसके लिए एक अलग कमेटी धर्म प्रचार के नेताओं के साथ मिलकर बनाई जाती  है और उसमें विचार किया जाता है। वह कमेटी शायद 5-7 दिनों में बना दी जाएगी। 

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की सगाई और जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के जाने के बाद से यह विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा था और कहा जा रहा था कि आज की अंतरिंग कमेटी की बैठक में जत्थेदार अकाल तख्त साहिब को बदलने का फैसला लिया जा सकता था लेकिन एस.जी.पी.सी. अध्यक्ष का कहना है कि आज की बैठक में जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब को हटाए जाने को लेकर किसी भी तरीके कोई बातचीत नहीं हुई लेकिन 5-7 दिनों में धर्म प्रचार कमेटी के नेताओं के साथ मिलकर एक कमेटी का गठित की जाएगी जिसमें जत्थेदार साहिब के सेवामुक्त होने या कई और मुद्दों को लेक बातचीत की जा सकती है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!