Edited By Urmila,Updated: 06 Nov, 2024 12:00 PM
फरीदकोट के सादिक कस्बे में उस समय संगत के दिलों को ठेस पहुंची जब यहां गुरसहाय रोड पर स्कूल के पास सड़क पर गुटका साहिब पड़ा मिला।
फरीदकोट : फरीदकोट के सादिक कस्बे में उस समय संगत के दिलों को ठेस पहुंची जब यहां गुरसहाय रोड पर स्कूल के पास सड़क पर गुटका साहिब पड़ा मिला। इसकी जानकारी होते ही गुरुद्वारा सुखमनी साहिब के सेवादार और अन्य प्रमुख सिख संगत मौके पर पहुंची और इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। जांच में पता चला कि यह गुटका साहिब गांव जनेरियां के एक लड़के के पास से यहां गिरा था। पुलिस ने उक्त व्यक्ति की पहचान गुप्त रखते हुए उसके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए फरीदकोट के एसपी जसमीत सिंह ने संगत से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें और आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखें। इस मौके पर बोलते हुए गुरुद्वारा सुखमनी साहिब के मुख्य सेवादार ने कहा कि पुलिस ने अब तक अच्छी कार्रवाई की है। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि जिनके घर में गुटका साहिब या पोथी है और वह उचित मर्यादा के अनुसार उसका रखरखाव करने में असमर्थ हैं, तो वे गुटका साहिब या पोथी को अपने नजदीकी गुरुद्वारा साहिब में जमा करा दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here