Edited By VANSH Sharma,Updated: 19 Oct, 2025 07:23 PM

अमृतसर में आज पुलिस और दो अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई।
अमृतसर: अमृतसर में आज पुलिस और दो अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस आरोपियों को लेकर जा रही थी, तभी उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों अपराधी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। किसी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई।
जानकारी के अनुसार, ये दोनों आरोपी अगस्त में अमृतसर की एक वेल्डिंग दुकान में हुई फायरिंग के मामले में फरार थे। बाद में हरियाणा के करनाल से उन्हें पकड़ लिया गया। जांच में पता चला कि ये दोनों पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर जीवन फौजी से जुड़े हुए थे।
पुलिस आरोपियों को उनके हथियारों की पहचान कराने के लिए ले जा रही थी। जैसे ही वे रूड़ेवाल गांव के पास पहुंचे, आरोपियों ने पुलिस पर गोली चला दी। अमृतसर देहात के डीएसपी गुरविंदर सिंह औलख ने कहा कि पुलिस अपराधियों को बख्शेगी नहीं और कानून बनाए रखने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार, जीवन फौजी पर पंजाब में कई तरह के गैरकानूनी कामों के मामले दर्ज हैं। वह हथियार तस्करी और ग्रेनेड हमले जैसे कई अपराधों में शामिल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here